PAN Card Kaise Banaye 2025: अब घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड, जाने आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप

PAN Card Kaise Banaye 2025: आज के समय में पैन कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो, निवेश करना हो, या कोई बड़ी खरीदारी करनी हो, हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। पहले जहां पैन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब आप घर बैठे ही कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया है कि अब सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से भी तुरंत e-PAN बनवाया जा सकता है। इसके अलावा NSDL और UTI जैसी वेबसाइट्स के जरिए भी आप फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2025 में पैन कार्ड कैसे बनवाएं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें, कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए और कितना शुल्क लगेगा तो लेक मे आखिर तक बने रहें।

पैन कार्ड क्या है? और इसका उपयोग

पैन कार्ड यानी ‘Permanent Account Number’ एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है जिसे भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसमें 10 डिजिट का एक अल्फ़ान्यूमेरिक यूनिक नंबर होता है जो आपकी फाइनेंशियल पहचान को दर्शाता है। पैन कार्ड का उपयोग मुख्यतः टैक्स भरने, बैंक अकाउंट खोलने, बड़ी संपत्ति खरीदने या बेचने, शेयर बाजार में निवेश करने, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है।

आज के समय में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो कई तरह की वित्तीय सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। इसलिए हर भारतीय नागरिक को 18 वर्ष की उम्र के बाद पैन कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है।

पैन कार्ड बनवाने का शुल्क

अगर आप e-PAN बनवाते हैं, तो आपको लगभग ₹75 का शुल्क देना होता है। वहीं अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, तो इसका शुल्क करीब ₹107 तक होता है। हालांकि, अगर आप आयकर विभाग के incometax.gov.in पोर्टल से e-PAN के लिए आवेदन करते हैं, तो कई बार यह सुविधा निःशुल्क भी मिल जाती है।

शुल्क भुगतान के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैन कार्ड बनवाने का खर्च बहुत मामूली है और इसे एक बार बनवाने के बाद जीवन भर उपयोग किया जा सकता है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

पैन कार्ड बनवाने के लिए नीचे बताए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड (एक मान्य पहचान पत्र के रूप में)
  • विधिवत भरा हुआ फॉर्म 49A
  • पता प्रमाण (Address Proof) जैसे बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड आदि
  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में खींची गई)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
  • ईमेल आईडी (ई-पैन प्राप्त करने के लिए)

PAN Card Kaise Banaye 2025 में

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास तीन आसान विकल्प हैं। पहला, आप incometax.gov.in वेबसाइट से तुरंत e-PAN प्राप्त कर सकते हैं। दूसरा, आप NSDL के onlineservices.nsdl.com पोर्टल से फिजिकल पैन कार्ड बनवा सकते हैं। तीसरा, UTI के pan.utiitsl.com पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं। तीनों तरीके बेहद सरल हैं, बस आपको सही डॉक्युमेंट्स और स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है। नीचे हम तीनों तरीकों को विस्तार से समझा रहे है –

आयकर विभाग की वेबसाइट से पैन कार्ड बनवाएं (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप बिना किसी शुल्क के फ्री e-PAN बनवाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है –

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको “Instant E-PAN” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • अब “Get New e-PAN” के विकल्प पर क्लिक करिए जिससे आप नए आवेदन के पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • वहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और नीचे दिए गए “I confirm” चेक बॉक्स को टिक करना है।
  • इसके बाद “Continue” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करना है।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपके आधार की डिटेल्स दिखाई देंगी, इन्हें चेक करके “Confirm” करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा जिसे आप भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।
  • अगर सभी प्रक्रिया सही से हो जाती है तो कुछ ही मिनटों में आपका e-PAN कार्ड आपकी ईमेल पर या वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

NSDL Portal से पैन कार्ड कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप फिजिकल पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो NSDL पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर /जाना है।
  • अब आपको होमपेज पर “Apply for New PAN” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको ‘Application Type’ में ‘New PAN – Indian Citizen’ को सेलेक्ट करना है और फॉर्म 49A भरना है।
  • फॉर्म में आपका नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी।
  • फिर आपको अपने डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से रिव्यू कर लें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इसके बाद शुल्क का भुगतान करें जो कि ₹107 तक हो सकता है। आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • सफल भुगतान के बाद एक रसीद मिलेगी जिसमें Acknowledgement Number दिया होगा। आप इसे सेव कर लें ताकि आगे ट्रैकिंग में आसानी हो।

UTI Portal से पैन कार्ड कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

UTI पोर्टल से पैन कार्ड बनवाने का तरीका भी बहुत आसान है –

  • सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट pan.utiitsl.com पर जाना है।
  • अब होमपेज पर “Apply for PAN Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फॉर्म 49A ओपन होगा, जिसमें आपको सही-सही जानकारी भरनी होगी जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता।
  • इसके बाद डॉक्युमेंट्स (आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और फोटो) अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको शुल्क का भुगतान करना है जो करीब ₹107 के आसपास होता है।
  • सबमिट करते ही आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें आपका Acknowledgement Number लिखा होगा, इस नंबर से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनने में कितना समय लगेगा?

अगर आपने E-PAN कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपका पैन कार्ड 4 से 7 दिनों के अंदर ईमेल पर भेज दिया जाएगा। वहीं अगर आपने फिजिकल पैन कार्ड के लिए NSDL या UTI के माध्यम से अप्लाई किया है तो इसे आपके पते पर पहुँचने में लगभग 7 से 15 दिन का समय लग सकता है।

बीच में आप अपने आवेदन का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर सभी दस्तावेज सही हैं और वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत नहीं आती तो पैन कार्ड समय से मिल जाता है।

Leave a Comment